केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री शक्ति कॉम्पिटिशन प्लस संस्थान के निदेशक भवानी सिंह शक्तावत ने कहा कि कॅरियर में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। अच्छा कॅरियर व्यक्ति, परिवार, समाज और देश का प्रतिबिम्ब है। वे बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस पर संस्थान में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को कॅरियर संबंधी गाइडेन्स दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का कॅरियर ठीक दिशा की ओर अग्रसर होगा तभी वह अपने लिए धनोपार्जन कर सकेगा। प्रत्येक बालक-बालिका को अपना कॅरियर चुनने की पूरी स्वतंत्रता है। परन्तु मानसिक परिवक्वता का अभाव होने के कारण उन्हें अध्यापक, माता-पिता तथा गुरुजनों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थियों को अपने माता-पिता एवं परामर्शदाता को साफ बताना चाहिए कि उन्हें क्या करना अच्छा लगता है। तभी वे उनके कॅरियर के लिए सही सलाह दे पाएंगे। इस दौरान शक्तावत ने युवा पीढ़ी को व्यसन मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई बालक शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने परीक्षाओं में कामयाबी के लिए टिप्स भी दिए।