Friday, November 15, 2024
Home खेलकूद अजमेर जिले की बहनों ने जीता खो—खो का खिताब

अजमेर जिले की बहनों ने जीता खो—खो का खिताब

केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में चल रहा प्रान्तीय खेलकूद समारोह मंगलवार को सम्पन्न हो गया। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के चितौड़ प्रान्त के 17 व 19 वर्ष खो-खो खेल के समापन समारोह की शुरुआत में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य काशीराम विजय व विद्या भारती अजमेर के जिला प्रभारी बलवीर सिंह ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। चौहान के अनुसार 17 वर्ष की बहिनों में अजमेर जिला विजेता व भीलवाड़ा जिला उपविजेता रही। 17 वर्ष भैयाओं में बांसवाडा जिला विजेता व भीलवाड़ा जिला उपविजेता रहा। इसी प्रकार 19 वर्ष भैयाओं में प्रतापगढ़ को विजेता घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता रहे दलों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में स्थानीय प्रबन्ध समिति के पूर्व सह सचिव राजेश कुमार शर्मा, वर्तमान प्रबन्ध समिति के सचिव अरविन्द गर्ग, समिति सदस्य राधेश्याम भाटी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा समेत कई जने मौजूद रहे। स्थानीय विद्यालय के खेल प्रभारी अरविन्द कुमार तेली ने खेल समारोह का निर्देशन किया। चौहान ने बताया कि प्रान्तीय खेलकूद का समापन होने के साथ ही क्षेत्रीय खेलकूद 17 व 19 वर्ष भैया/बहिनों के खो-खो खेल समारोह का शुभारम्भ हो गया। जिसमें राजस्थान क्षेत्र में आने वाले चितौड़ प्रान्त, जोधपुर प्रान्त व जयपुर प्रान्त के खिलाडी भाग ले रहे है।

RELATED ARTICLES

सात दिवसीय शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार...

पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।...

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय शिविर, छात्राध्यापिकाओं ने खेली फूलों से होली

केकड़ी, 23 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्री लाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में चल रहे पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन एवं समाज...

केकड़ी जिला स्थापना दिवस समारोह सोमवार को, आयोजन को भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटा प्रशासनिक अमला

केकड़ी, 05 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला केकड़ी का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पटेल मैदान में...

बार चुनाव: आठ पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन, अध्यक्ष समेत शेष रहे तीनों पदों के लिए होगा त्रिकोणीय संघर्ष

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनावों में नाम वापसी की समय सीमा बुधवार को समाप्त...

राइफल शूटिंग व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत

केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे इंटरनेशनल अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में चल रही 67वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा राइफल...

पक्षीघर का किया भूमि पूजन, सात मंजिला टॉवर में बनेंगे परिंदों के लिए 392 फ्लैट

केकड़ी, 27 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बात सुनने में भले ही अजीब लग रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में परिंदे भी फ्लैट में...

प्रान्हेड़ा संघ का बरसों पुराना सपना हुआ साकार, जयकारों के साथ हुई जिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती प्रान्हेड़ा में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में जीर्णोद्धार उपरान्त नवीन जिनालय में जिन बिम्बों...

विवाहिता ने फंदे में ढूंढ़ा अंत, पंखे से लटक कर दी जान

केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के ग्राम फारकिया में बुधवार को 25 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का...

फोलोअप न्यूज: झाडियों में मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त, नाकाफी साबित हो रहे पुलिस के प्रयास

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड चौराहे पर स्थित बीयर बार के समीप झाड़ियों में मिले युवक के शव की फिलहाल...