केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में चल रहा प्रान्तीय खेलकूद समारोह मंगलवार को सम्पन्न हो गया। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के चितौड़ प्रान्त के 17 व 19 वर्ष खो-खो खेल के समापन समारोह की शुरुआत में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य काशीराम विजय व विद्या भारती अजमेर के जिला प्रभारी बलवीर सिंह ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। चौहान के अनुसार 17 वर्ष की बहिनों में अजमेर जिला विजेता व भीलवाड़ा जिला उपविजेता रही। 17 वर्ष भैयाओं में बांसवाडा जिला विजेता व भीलवाड़ा जिला उपविजेता रहा। इसी प्रकार 19 वर्ष भैयाओं में प्रतापगढ़ को विजेता घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता रहे दलों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में स्थानीय प्रबन्ध समिति के पूर्व सह सचिव राजेश कुमार शर्मा, वर्तमान प्रबन्ध समिति के सचिव अरविन्द गर्ग, समिति सदस्य राधेश्याम भाटी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा समेत कई जने मौजूद रहे। स्थानीय विद्यालय के खेल प्रभारी अरविन्द कुमार तेली ने खेल समारोह का निर्देशन किया। चौहान ने बताया कि प्रान्तीय खेलकूद का समापन होने के साथ ही क्षेत्रीय खेलकूद 17 व 19 वर्ष भैया/बहिनों के खो-खो खेल समारोह का शुभारम्भ हो गया। जिसमें राजस्थान क्षेत्र में आने वाले चितौड़ प्रान्त, जोधपुर प्रान्त व जयपुर प्रान्त के खिलाडी भाग ले रहे है।