केकड़ी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भाजयुमो के तत्वावधान में चल रहे खेलकूद सप्ताह के तहत केकड़ी शहर मण्डल की ओर से वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेवदा, लसाडिया व केकड़ी की टीमों ने भाग लिया। कप्तान अशोक सोनी के नेतृत्व वाली मेवदा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेवदा कला के श्रीराम शर्मा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। समापन समारोह में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र विनायका, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत, जिला एससी मोर्चा महामंत्री धनराज नायक, जिला युवा मोर्चा महामंत्री हंसराज चौधरी, जिला युवा मोर्चा महामंत्री देवव्रत सिंह, भाजयुमो शहर अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी, मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया व कमल सांखला, युवा मोर्चा महामंत्री खुशवंत व्यास, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात कही। अतिथियों ने विजेता—उपविजेता टीमों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
अटल खेलकूद सप्ताह के तहत आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
RELATED ARTICLES