Friday, November 15, 2024
Home क्राइम न्यूज अटैक ऑन पुलिस: आरोपी पिता—पुत्र गिरफ्तार, लोडर व बाइक समेत हमले में...

अटैक ऑन पुलिस: आरोपी पिता—पुत्र गिरफ्तार, लोडर व बाइक समेत हमले में प्रयुक्त पाइप किया जब्त

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस ने आरोपी पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए गत 8 अप्रेल 2022 की शाम को ग्राम रामथला गए सावर थाना प्रभारी पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया था। हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गए थे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी तथा पुलिस द्वारा प्रयुक्त निजी वाहन में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस संबंध में नौ नामजद सहित 2—3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने हमले के आरोपी रामथला निवासी हीरालाल गुर्जर व उसके पुत्र मनोज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोडर, बाइक व हमले में प्रयुक्त पाइप आदि भी जब्त किए है। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में अब तक छह युवक एवं एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो किशोर को निरूद्ध किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

दोनों दलों की फूट आई सामने, साधारण कोरम की मौजूदगी में तय हुआ सफाईकर्मी भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों का भविष्य

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।...

मधु बनी महिला मण्डल की अध्यक्ष, श्यामा को सचिव एवं संगीता को बनाया कोषाध्यक्ष

केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी की बैठक उर्मिला न्याती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मधु...

सात दिवसीय शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार...

बिजली कटौती का कहर, केकड़ी शहर सहित जिले के विभिन्न गांवों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नियत समय से अधिक देर तक विद्युत कटौती करने के कारण केकड़ी सहित विभिन्न इलाकों में मंगलवार को...

बनास नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहे चचेरे भाईयों की मौत, परिजन का रो—रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारा​यसिंह थाना इलाके के बोटू्ंदा पंचायत के कुरासिया गांव में बनास नदी में नहाते समय दो...

तिरंगा लहराकर मनाया चन्द्रयान की सफलता का जश्न, खुशी से सराबोर हुए देशवासी

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद के दक्षिण ध्रुव पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है। चन्द्रयान की सफलता...

कमरे की दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर, जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धानमा में अज्ञात चोरों ने कमरे की दीवार तोड़कर घर में...

बिना किसी फीस के चल रहा योग शिविर, साधक कर रहे व्यायाम और प्राणायाम का अभ्यास

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयवर्गीय समाज, पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में विजयवर्गीय भवन...

लाठी सरियों से हमला करने का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।...

पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, घर में छाया मातम

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती रघुनाथपुरा (कोहड़ा) में पानी की टंकी में डूबने से एक साल के मासूम की मौत हो...