केकड़ी। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के चुनाव आगामी 2 जनवरी को होंगे। राष्ट्रीय प्रधान का चुनाव लड़ रहे रामपाल शर्मा जांगिड़ के पक्ष में प्रचार—प्रसार करने के लिए अजमेर से श्रीगोपाल चोयल, कन्हैयालाल सीलक, गौरीशंकर कासलीवाल, रामदयाल नांगल, राजेन्द्र मारोटिया, धर्मेन्द्र पाखरोट व दिशान्त एवं ब्यावर से बसंत गोपाल, मोहनलाल लदोया, पुष्कर नारायण व ब्रह्मदेव आदि ने केकड़ी का दौरा किया तथा मत व समर्थन देने की अपील की। जांगिड़ बालिका छात्रावास संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों ने केकड़ाधीश बालाजी मंदिर प्रांगण में अजमेर व ब्यावर से आए समाजबंधुओं का स्वागत किया तथा अधिकाधिक मतदान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पेन्टर, अध्यक्ष मन्नालाल नाडी, सचिव ओमप्रकाश, दुर्गालाल आमेरिया, पुरुषोत्तम डाबर, रामलाल हींगतड़ा, महावीर सांपला, पवन, सौरभ सदारा, अशोक चोयल, मुकेश उनियारा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।