केकड़ी, 7 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर मंगलवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर पदमश्री पुरस्कार विजेता सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा एवं टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य की विविध प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को लोक संस्कृति के रंगों से सरोबार कर दिया। महिला कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति से जुडे़ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम देखने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी।
ये रहे अतिथि इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट ने की। इस दौरान निर्मल चौधरी, रवि साहू, रामदेव गेरोटिया, विनय पाण्ड्या, संजीव शाह, गोपाल बैरवा, गिरिराज खटीक, प्रेमचन्द मोची, परवेज नकवी, रामस्वरूप जेतवाल, नाथूलाल तेली, पवन साहू व भैरू डूंगरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी एवं अन्य ने अतिथियों एवं पार्षदों का स्वागत किया। संचालन रतन पंवार ने किया।