Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदैव लड़ते रहे कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी

अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदैव लड़ते रहे कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी

केकड़ी। कालेडा के अधिकृत बिक्री केन्द्र धन्वन्तरी औषध भण्डार पर शनिवार को दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक एवं स्वतंत्रता सैनानी कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 115वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने कप्तान साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन ने कहा कि कप्तान साहब ने हिंदी पत्रकारिता के गौरव को बढ़ाने के लिए जीवन पर्यन्त सेवाएं दी, जो सदैव अविस्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि कप्तान साहब इतिहास पुरुष थे जिनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार नीरज लोढ़ा ने कहा कि कप्तान साहब ने पत्रकारिता के माध्यम से आजादी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी अपना विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नवज्योति के स्थानीय प्रतिनिधि सुरेन्द्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कप्तान साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

RELATED ARTICLES