Thursday, January 16, 2025
Home शासन प्रशासन अब तो वेतन दे दो सरकार

अब तो वेतन दे दो सरकार

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत कोविड सहायकों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुवालका ने बताया कि कोविड19 का संक्रमण रोकने एवं शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड सहायकों की नियुक्ति की है। कोरोनाकाल में कोविड सहायकों ने घरघर जाकर सर्वे किया तथा गंभीर रोगियों को घर पर ही उपचार प्रदान किया। इसी के साथ कोविड सहायकों ने वैक्सीनेशन कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोविड सहायकों की बेहतरीन सेवाओं से राजस्थान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभाई है।

केकड़ी में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कोविड सहायक।

इसके बावजूद उन्हें नियुक्ति तिथि 8 जून 2021 से अब तक वेतन के रूप में एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण कोविड सहायकों के समक्ष जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। परन्तु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई। इस मौके पर सईद, इमरान, महेन्द्र रेगर, राजूलाल, मनोज चौधरी, आशुतोष, सुनील सैनी, अताउर्ररहमान, विमला माली, गायत्री, निधि, सलोनी, अशोक, अर्पित, मनीष, संदीप समेत समेत अनेक कोविड सहायक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES