केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी के सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में विज्ञान संकाय के अंतर्गत अध्ययनरत 12वीं कक्षा के होनहार छात्र अमन रंगरेज पुत्र मोहम्मद असलम रंगरेज ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर केकड़ी नगर का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा बोर्ड द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। स्कूल के निदेशक अजय जैन के कुशल मार्गनिर्देशन में इस परीक्षा में शामिल होकर छात्र अमन ने यह उपलब्धि हासिल की। इस उपलब्धि पर सरकार की ओर से छात्र अमन को अब अपनी उच्च शिक्षा के लिए स्नातकोत्तर स्तर तक हर माह छात्रवृत्ति मिलेगी। इस शानदार सफलता पर मंगलवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल सहित विद्यालय परिवार द्वारा छात्र अमन का अभिनंदन किया गया। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनंद सोनी ने इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।