Sunday, March 16, 2025
Homeसमाजअमिट छाप छोड़ेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, ढोल नगाड़ों के साथ होगी दूल्हा—दुल्हन...

अमिट छाप छोड़ेगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, ढोल नगाड़ों के साथ होगी दूल्हा—दुल्हन की एंट्री

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रविवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को यादगार बनाने के लिए शनिवार को कार्यकर्ताओं की टीमें जुटी रही। विवाह सम्मेलन में 32 जोड़े एक दूजे का हाथ थामेंगे। सुबह नेमिनाथ मंदिर से वर वधु की बिंदोरी निकाली जाएगी। जो जूनियां गेट, आदिनाथ मंदिर, घंटाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती चौराहा, काजीपुरा चौराहा, राजपुरा रोड होते हुए आदिनाथ वाटिका पहुंचकर संपन्न होगी। बिंदोरी में हाथी, ऊंट, घोड़े, ढोल, बैंड आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वर वधु को आकर्षक बग्गियों में बैठाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन व भगवान महावीर की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी।

म्यूजिकल फेरे रहेंगे आकर्षण का केन्द्र बिन्दोरी के आदिनाथ वाटिका पहुंचने के बाद 10 बजे झंडारोहण होगा। 10:15 बजे सामूहिक तोरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे सामूहिक वरमाला होगी। दोपहर 1:30 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार की रस्में होगी। अग्रवाल जैन समाज की ओर से सभी जोड़ों को उपहार भेंट किए जाएंगे। वर-वधु की स्टेज पर ढोल-नगाड़ों के साथ एंट्री कराई जाएगी। म्यूजिकल फेरे प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सम्मेलन स्थल पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। तैयारियों को देखते हुए यह तय है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन अमिट छाप छोड़ने में सफल रहेगा।

RELATED ARTICLES