केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) हनुमान जयंती के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे में रूट मार्च निकाला। रूट मार्च पुलिस थाने से रवाना हुआ। जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिडक़ी गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरूगेट, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, अस्पताल रोड, तीनबत्ती चौराहा होते हुए वापस थाना परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। रूट मार्च में केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत पुलिस लाइन से आया जाप्ता एवं केकड़ी थाने के जवान शामिल हुए। उपाध्याय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान भय मुक्त वातावरण बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। त्योहारों के दौरान किसी तरह अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।