Monday, February 10, 2025
Home शासन प्रशासन अवैध खनन की रोकथाम के लिए निरंतर चलेगा चेकिंग अभियान, बैठक में...

अवैध खनन की रोकथाम के लिए निरंतर चलेगा चेकिंग अभियान, बैठक में लिए अनेक निर्णय

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए अजमेर जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित राजस्व, पुलिस, परिवहन, वन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम की बैठक बुधवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पंचोली ने कहा कि अभियान के दौरान टीम के सदस्य क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण करेंगे तथ अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। टीम द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण में प्रयुक्त वाहनों, मशीनरी एवं उपकरणों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक, सावर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय, सहायक खनिज अभियंता मनोज तंवर, परिवहन निरीक्षक गंगाराम रेगर, क्षेत्रीय वन अधिकारी नसीराबाद जितेन्द्र सिंह, ​खनिज कार्यदेशक रघुवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियंका शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सुझाव दिए।

RELATED ARTICLES