Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रेलर जब्त

अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रेलर जब्त

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रेलर जब्त किए है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासन को क्षेत्र की नदियों में बजरी का अवैध खनन करने एवं टै्रक्टर, डम्पर आदि की सहायता से परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में बोगला के समीप कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रेलर को जब्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, हैड कान्स्टेबल बनवारी लाल, कान्स्टेबल संजय व महेन्द्र शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

सावधान: क्षेत्र में सक्रिय है ईरानी गैंग

केकड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के लोगों को ठगी, जालसाजी जैसे...

बनास नदी ने उगला शव, पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा रोड पर...