केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को सेवा प्रकल्प के तहत राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए गए। परिषद के सदस्यों ने रोगियों की कुशलक्षेम पूछी तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सचिव वैद्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मासिक सेवा प्रकल्प के तहत माह के अंतिम रविवार को मरीजों को फल वितरित किए जाते है। फल वितरण कार्यक्रम में चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश राय, डॉ. अनूप व डॉ. मानसिंह बैरवा, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सर्वेश विजय, परिषद अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी व परिषद सदस्य अशोक कुमार शर्मा, श्याम माहेश्वरी, राजेश विजय, रामधन प्रजापति, विष्णु तेली, गोपाल सोनी आदि ने सहयोग किया।