केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी गौरव बालाचार्य निपूर्ण नंदी महाराज 11 फरवरी 2022 को तीर्थराज सम्मेद शिखर के लिए मंगल विहार करेंगे। इस मौके पर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से घंटाघर के पास स्थित आदिनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकालकर मंगल पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जैन समाज के धनेश जैन ने बताया कि ढोल—ढमाके व गाजे-बाजे के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में श्रीजी को स्वर्ण मंडित रथ में विराजमान किया जाएगा। मां विजयमति घोष, बैंड एवं चार ढोल के दिव्य मंगल वादन के साथ मुनि संघ को रवानगी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुनि संघ में मुनि निर्भय नंदी महाराज, आर्यिका कमल श्री माताजी, आर्यिका श्रुतिका श्री माताजी, आर्यिका जय श्री माताजी, आर्यिका शुद्ध श्री माताजी, क्षुल्लिका संयम श्री माताजी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पदयात्रा जुलूस के दौरान जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने संतों के सानिध्य में जैनम धर्म कांटा एवं श्री जैन कम्प्यूटराइज्ड तिलहन लैबोरेट्री का शुभारंभ किया जाएगा। बाद में जयपुर रोड पर नायकी के समीप आदिनाथ पेट्रोलियम पर मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर आहारचर्या कराई जाएगी। आहारचर्या के बाद मुनि संघ जूनियां के लिए मंगल विहार करेगा।
अहिंसा का संदेश लेकर सम्मेद शिखर तक पैदल जाएंगे जैन मुनि निपूर्ण नंदी महाराज
