Wednesday, January 22, 2025
Home सामाजिक आंख है तो जहान है, वरना दुनियां बेजान है

आंख है तो जहान है, वरना दुनियां बेजान है

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लॉयन्स क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड पर पोकी नाडी के समीप स्थित लॉयन्स भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शुभारम्भ चार्टर सदस्य पदम रांटा व विनय कटारिया, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, प्रान्तीय लियो चेयरमेन अरविन्द नाहटा, अध्यक्ष एस.एन. न्याती एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ.बृजेश गुप्ता आदि ने दीप प्रज्जवलन से किया। वक्ताओं ने कहा कि पीडि़तों की सेवा के लिए हर व्यक्ति को सदैव तत्पर रहना चाहिए। संतुष्टि सेवा से ही मिलती है। निस्वार्थ सेवा ही सच्ची और वास्तविक सेवा है। शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना लॉयन्स क्लब की बड़ी उपलब्धि है। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता एवं डॉ. विदुला के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों की टीम ने 394 रोगियों की जांच कर ऑपरेशन योग्य 171 रोगियों को भर्ती किया।

केकड़ी में लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उमड़े रोगी।

शिविर में उमड़े रोगी भर्ती रोगियों को दोपहर बाद बसों की सहायता से कोटा ले जाया गया। सोमवार को डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा में ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण) किए जाएंगे। शिविर में भर्ती रोगियों को लेंस, आवास, फल, दूध, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने शिविर स्थल पहुंच कर शिविर का अवलोकन किया। क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन अनिल बंसल ने किया। इस मौके पर जगदीश फतहपुरिया, विनय पाण्ड्या, राकेश जैन, मुरारी गर्ग, दिनेश गोठरवाल, आशाराम जांगिड़, अनिल सुमन, प्रवीण महावर,लोकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, गिरिराज मीणा, नरेन्द्र लोधा, मनोज मेघवाल, रिंकू सुमन, दुर्गेश, ओमप्रकाश, भारत भूषण दाधीच, विशाल सैन, सुखलाल, आकाश वैष्णव, रामदेव रेगर, देवा गुर्जर समेत अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES