केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा पर होने वाले अबूझ सावों की तैयारियों को लेकर की जा रही खरीदारी से इन दिनों बाजारों में रौनक है। ग्रामीणों की आवक से बाजार गुलजार नजर आ रहे है। हर प्रकार के सामान की दुकानों पर भारी भीड़ है। शादी कार्ड छापने वालों से लेकर, घोड़ी, बैंड, हलवाई, कपड़े के व्यापारी, दूध, दही, मावा, बर्फ, बर्तन, जेवरात, फर्नीचर, चप्पल—जूता, किराने का सामान रखने वाले व्यापारी, फोटोग्राफर, दर्जी, दहेज का सामान बेचने वाले समेत विवाह समारोह का काम करने वाले अन्य व्यापारी भी व्यस्त नजर आ रहे है। लोग शादी के दौरान काम में आने वाली सभी प्रकार की सामग्रियों की एडवांस बुकिंग कराने में भी जुटे हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही शादियों में भी शहरी प्रभाव नजर आने लगा है। ग्रामीण शादी समारोह को भव्य बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करने लगे है। बढ़ती क्रय शक्ति ने लोगों की खरीद क्षमता में खासा इजाफा किया है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आखा तीज व पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावे के अवसर पर विवाह करने की परंपरा है। चांदी-सोने व खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होने के बावजूद ग्रामीणों में आखा तीज व पीपल पूर्णिमा के सावे को लेकर उत्साह है।