Friday, November 15, 2024
Home धर्म एवं संस्कृति आचार्यश्री की अगवानी में बिछाया पीला पगमण्डा, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा...

आचार्यश्री की अगवानी में बिछाया पीला पगमण्डा, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) जन—जन की आस्था के केन्द्र गीता भवन में बुधवार को भगतानी परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। महोत्सव के तहत सुबह खिड़की गेट स्थित बड़ पिपलेश्वर महादेव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गीता भवन पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। सबसे आगे शक्करगढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज चल रहे थे। आगे-आगे आस्थावान उत्साही कार्यकर्ता पीला पगमण्डा बिछाते उनकी पधरावणी करा रहे थे। कथा आयोजक भगतानी ​परिवार के सदस्यों ने श्रीमद्भागवत जी को शिरोधार्य कर रखा था। शोभायात्रा खिडक़ी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड होते हुए गीता भवन पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

केकड़ी में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में सिर पर कलश धारण कर चलती महिलाएं।

भागवत सब ग्रन्थों का सार धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण वेद रूपी वृक्ष का पका हुआ फल है। इसमें भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की विस्तार से चर्चा है। इसके श्रवण मात्र से ही मृत्यु का भय दूर हो जाता है। परमधाम गमन के लिए भागवत कथा आरक्षण के समान है। भागवत सब ग्रन्थों का सार है। इसका श्रवण करने के लिए देवता भी तरसते है। भारत की पुण्यभूमि में जन्म होना जीवों के अनन्त पुण्य का पुष्प और फल है। भागवत की अमृतमयी कथा जीवन को रास्ता दिखाती है। शुरुआत में कथा आयोजक देवन भगतानी एवं परिवारजनों ने भागवतजी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, पूरण कुमार कारिहा, सुभाष न्याती, गणेश सिंह भाटी, बिरदीचंद नुवाल, रामनारायण माहेश्वरी, सुरेंद्र जोशी, सुरेन्द्र कारिहा, अशोक विजय, राजेन्द्र फतहपुरिया, भगवान माहेश्वरी, जगदीश फतहपुरिया आदि ने आचार्यश्री का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। सत्संस्कार सेवा समिति के चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिदिन 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथामृत की गंगा प्रवाहित होगी।

केकड़ी में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में सजी जीवंत झांकी।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

विशाल कलश यात्रा के साथ होगा भागवत कथा का शुभारम्भ, 13 से 20 अप्रेल तक गीता भवन में है आयोजन https://adityanewsnetwork.com/विशाल-कलश-यात्रा-के-साथ-हो/

श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के तहत विशाल कलश यात्रा बुधवार को, आयोजन की सभी तैयारियां पूरी

https://adityanewsnetwork.com/श्रीमद्भागवत-कथा-महोत्स-2/

RELATED ARTICLES

केकड़ी जिले में बदले 4 तहसीलदार व 2 नायब तहसीलदार, बंटी राजपूत का केकड़ी से सरवाड़ हुआ तबादला, राहुल पारीक को लगाया टोडारायसिंह

केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्व मण्डल ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 341 तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तबादला सूची जारी की...

जयकारों के साथ की भैरूजी की प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खटीक समाज के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व तुलसी विवाह महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।...

महाशिवरात्रि स्पेशल: झरनेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर 12 महीने टपकती है पानी की बूंदें

केकड़ी. नीरज जैन 'लोढ़ा' (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड में सावर तहसील के ग्राम सदारा एवं राजपुरा—भाण्डावास के बीच ​खारी नदी में स्थित प्राचीन...

जिला कलक्टर ने हीट वेव से प्रभावित रोगियों से की मुलाकात, चिकित्सकों को दिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने सोमवार को अजमेर रोड स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के...

खेत पर पानी की मोटर चलाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी—डंडे, 6 घायल, प्राथमिक उपचार के बाद दो रैफर

केकड़ी, 04 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके के टांकावास में खेत पर पानी की मोटर चलाने के दौरान दो पक्षों...

भ्रष्टाचार की शिकायतों पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई, नाराज पालिका पार्षद ने दिया कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर पालिका में वार्ड संख्या 5 से कांग्रेस पार्षद इंदु कंवर राणावत ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर...

वीडियो खबर: स्टील का भारी भरकम गेट गिरने से हुआ हादसा, बाल—बाल बची 10 वर्षीय बालिका

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां जयपुर रोड स्थित अहिंसा नगर कॉलोनी में स्टील का गेट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही...

पत्रकार समाज के सजग प्रहरी, सम्मान बरकरार रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की आवास समस्या का समाधान करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की पहली बैठक शनिवार...

कोरोना काल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी ब्लॉक शिक्षा विभाग में माह जुलाई की ब्लॉक निष्पादन बैठक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान...

कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां लम्बे इंतजार के बाद बादलों ने अपनी चुप्पी तोड़ी। शुक्रवार को देर रात बारिश का दौर शुरू...