Thursday, January 16, 2025
Home तकनीक आमजन की आवाज बनना एवं निष्पक्षता से कार्य करना पहली प्राथमिकता

आमजन की आवाज बनना एवं निष्पक्षता से कार्य करना पहली प्राथमिकता

केकड़ी। आदित्य न्यूज पोर्टल का शुभारम्भ बुधवार को बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी में समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, एडवोकेट हेमन्त जैन, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी, तहसीलदार राहुल पारीक व समाजसेवी सुरेन्द्र लोढ़ा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने शंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।

केकड़ी में आदित्य न्यूज पोर्टल के उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्जवलन करते अतिथि।

आदित्य न्यूज नेटवर्क के निदेशक नीरज लोढ़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में अपनी निष्पक्षता पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा आम जन तक सच्ची खबरें पहुंचाने का प्रयास करूंगा। नेटवर्क का विशेष फोकस केकड़ी और आसपास के क्षेत्रो के समाचारों पर रहेगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लोगो की समस्याओं का निराकरण हो सके इसके लिए वे जन हित के मुद्दों को सामने लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से इस न्यूज़ पोर्टल का उद्घाटन किया गया है। आम जनता अपनी समस्याओं और विचारों को प्रेषित कर सकती है। जिससे उसे प्रमुखता से सामने लाया जाएगा। मीडिया की इस भीड़ में लोगो तक पहुंच बनाने के लिए सत्य से कोई समझौता नही किया जाएगा। आप सबके विचारों और सुझावों का हमेशा स्वागत है।

केकड़ी में आदित्य न्यूज पोर्टल की शुरुआत करते अतिथि।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। भारत की आजादी के संघर्ष् से लेकर आज तक मीडिया ने अपनी निष्पक्षतापूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने में भी मीडिया की भूमिका सर्वविदित है। ऐसा विश्वास है कि पोर्टल अपनी निष्पक्ष सेवाएं जनता तक पहुंचाने में अग्रणी रहेगा। इस दौरान शिक्षाविद् एस़.एन. न्याती, उद्योगपति शिवरतन मून्दड़ा, प्रमुख समाजसेवी पूरण कुमार कारिहा, अशोक रंगवानी, जितेन्द्र सिंघवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शुभ मुहुर्त में कृष्णा पीपाड़ा ने लेपटॉप पर पोर्टल का बटन क्लिक कर वेबसाइट की शुरुआत की। समारोह का संचालन शिक्षाविद् प्रो. ज्ञानचन्द सुराणा ने किया।

केकड़ी में आदित्य न्यूज पोर्टल के उद्घाटन समारोह में मौजूद विशिष्टजन।

इस मौके पर दिनेश मेवाड़ा, सतीश मालू, रामचन्द टहलानी, दिनेश गर्ग, विष्णु तेली, कैलाश गौड, रामधन जाट, श्यामलाल बैरवा, घनश्याम पाराशर, आनन्द शारदा, दुर्गेश राठी, महावीर न्याती, शैलेन्द्र बोरदिया, ज्ञानेश्वर व्यास, रामबाबू सागरिया, रामअवतार सिखवाल, सत्यनारायण चौधरी, निर्मल लोढ़ा, शिवराज चौधरी, रामगोपाल शर्मा, सोनू सिंधी, गब्बर सिंधी, विष्णु दाधीच, गौतम रुपावत, गौतम बग्गाणी, पीयूष राठी, कन्हैयालाल जेतवाल, राजेन्द्र चौधरी, सांवरलाल चौधरी, गोविन्द शर्मा, विनोद जैन,

केकड़ी में आदित्य न्यूज पोर्टल के उद्घाटन समारोह में मौजूद विशिष्टजन।

विनय नाहटा, दिनेश लोढ़ा, मोहित कारिहा, नरेन्द्र लोढ़ा, योगेश तातेड़, ज्ञाता जैन, निर्मल चौधरी, खेमचन्द तातेड़, शिवराज चौधरी, भवानी सिंह शक्तावत, रमेश सागरिया, प्रदीप लोढ़ा, भोजराज धनजानी, आनन्द सोमाणी, महेन्द्र प्रधान, सोनू सम्राट, मनोज लोढ़ा, शीतल लोढ़ा, अशोक लोढ़ा, आदित्य लोढ़ा, सिकन्दर अली, ठाकुरदास मूलचन्दानी, अशोक सैनी, हर्षवधन सिंह राणावत, रामगोपाल चौधरी, जयप्रकाश प्रजापत, मुख्तार अहमद, मंजू बज, पूनमकंवर, अनिता राठी, चित्रा व्यास, सीमा जेतवाल समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

अस्पताल की हर गतिविधि पर रहेगी पीएमओ की ‘नजर’

केकड़ी, 7 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय...