Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनआम आदमी को लाभान्वित करने पर जोर, प्रशासन शहरों के संग अभियान...

आम आदमी को लाभान्वित करने पर जोर, प्रशासन शहरों के संग अभियान का तीसरा चरण 15 जुलाई से

केकड़ी, 5 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान का तृतीय चरण आगामी 15 जुलाई से शुरु होगा। अभियान के दौरान अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने एवं योजना का प्रचार प्रसार करने के उदे्श्य से मंगलवार को पंचायत समिति सभा भवन में प्रशासनिक अधिकारियों, पालिका पार्षदों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की। पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू समेत अन्य वक्ताओं ने पट्टे से वंचित लोगों को चिन्हित करने एवं आपसी समझाइश कर पट्टा बनवाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी व राजस्व निरीक्षक रजनीश चैधरी, पार्षद रमाकांत दाधीच, रामराज शर्मा, नवल दाधीच, विनोद आचार्य, नदीम अख्तर, रतन पंवार, कुन्दन देवतवाल, सज्जन बोयत, सुरेश कुमार बोयत, मंजू बज, संतोष गोपलान, उषा दाधीच, चन्द्रप्रभा जैन, काली देवी, डिम्पल बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

सरवाड़ नगर पालिका में आयोजित बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी।

नगर पालिका सरवाड़ इसी प्रकार सरवाड़ नगरपालिका के सभा भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने की। बैठक में आगामी 15 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में चर्चा की गई तथा पार्षद गणों एवं कर्मचारियों को कार्य योजना से अवगत कराया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष छगन कंवर राठौड़, पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, पार्षद अतीक तंवर, फिरोज हरसोरी, विशाल मेवाड़ा, गणेश माली, इमरान, नेता प्रतिपक्ष प्यारेलाल खटीक, राजेंद्र गहलोत, ओमा मालाकार तथा पालिका कर्मचारी गोपाल माली, रहीस खान गौरी, राधेगोविंद मिश्र, अर्जुन सिंह राठौड़ व सलीम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES