Wednesday, January 22, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति आर्यिका मुक्तिश्री माताजी का समाधि मरण, डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे

आर्यिका मुक्तिश्री माताजी का समाधि मरण, डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे

केकड़ी। यहां घण्टाघर के समीप स्थित आदिनाथ मंदिर में विराजित मुक्तिश्री माताजी का मंगलवार सुबह समाधि मरण हो गया। समाज के धनेश जैन ने बताया कि डोल यात्रा दोपहर 1.15 बजे निकाली जाएगी। जो बघेरा रोड स्थित पांडुक​ शिला पहुंचेगी। जहां समाज के लोगों की मौजूदगी में विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

केकड़ी में कोरोना संक्रमण के धमाके लगातार जारी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण के...