Tuesday, June 17, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिआषाढ़ मास की पूर्णिमा पर चारभुजा नाथ की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक,...

आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर चारभुजा नाथ की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक, सुमधुर भजनों की दी प्रस्तुति

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर पुजारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को यहां पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। आषाढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिर के पुजारियों ने चारभुजा नाथ की प्रतिमा का अभिषेक किया। पंडित रामचरण शास्त्री ने अभिषेक पूजा करवाई। यजमान की भूमिका सहजराम, वासु व सुनील कोरानी ने निभाई। इस दौरान भक्त मण्डली ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।

किया आकर्षक श्रृंगार अभिषेक के बाद चारभुजा नाथ की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार व आरती के बाद पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। चारभुजा नाथ की प्रतिमा के अभिषेक व श्रृंगार में ओसरा पुजारी अभिषेक पाराशर, सुरेश पाराशर, रामपाल पाराशर, श्याम सुन्दर पाराशर, दामोदर पाराशर, राजेश पाराशर, जामवंत पाराशर, लव पाराशर, शंकर पाराशर, संजय पाराशर आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES