केकड़ी। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने यहां गत 5 दिसम्बर को एटीएम कार्ड बदल कर 25 हजार रुपए की ठगी करने एवं गत 25 दिसम्बर को बाइक चोरी करने के मामले में सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपियों के फोटो जारी किए है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस को 01467—220007 पर सूचित किया जा सकता है। इन आरोपियों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार की ठगी केकड़ी निवासी शिवनारायण लखोटिया ने गत 27 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 दिसम्बर को बस स्टैण्ड के समीप स्थित बड़ौदा बैंक के एटीएम में रुपए निकलवाने गया था। दो—तीन बार प्रयास करने के बावजूद रुपए नहीं निकले तो पीछे खड़े युवक ने एटीएम कार्ड लेकर रुपए निकालने में सहयोग करने का नाटक किया तथा मौका देख कर कार्ड बदल लिया। इसके कुछ समय बाद मोबाइल पर रुपए निकासी के मैसेज आना शुरु हो गए। बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त कार्ड से अज्ञात बदमाश ने तीन निकासी के जरिए कुल 25 हजार रुपए निकाल लिए है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पीछे खड़े उसी युवक की करतूत साफ नजर आ गई। फुटेज के अनुसार आरोपी युवक एटीएम बूथ तक स्कूटर पर आया था। इस दौरान वह तीन—चार बार बूथ के अन्दर गया तथा बाहर निकला। मौका पाकर उसने लखोटिया का एटीएम कार्ड बदल लिया तथा अन्य एटीएम बूथ पर जाकर तीन निकासी के जरिए कुल 25 हजार रुपए निकाल लिए। एटीएम बूथ तक स्कूटर पर आने के कारण पुलिस का मानना है कि युवक निश्चित रूप से स्थानीय है।
दिनदहाड़े उड़ाई बाइक श्रीराम कॉलोनी, जयपुर रोड निवासी लक्ष्मीनारायण माली ने गत 25 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर लगभग 1 बजे वह अपने घर के बाहर बाइक खड़ी कर अन्दर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर बाइक की तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें बाइक चोरी करते हुए एक युवक की करतूत साफ नजर आ गई।