केकड़ी। निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस मौके पर सावर थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर मुख्य अतिथि एवं शिक्षाविद् रामेश्वर सुवालका व रमेशचन्द पारीक विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक एस.एन. न्याती ने की। संस्थान अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बधाई प्रेषित करते हुए सभी विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान धनराज जांगिड़, रामबाबू सोनी, नन्दलाल, छीतरमल, गरिमा अग्रवाल, सलमा गौरी, श्यामलाल नवाल, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मीणा, मुकेश कुमार, कैलाश चन्द, शंकरलाल वैष्णव, देवराज गुर्जर समेत अनेक जने मौजूद रहे।