केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खो—खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा का जन्मदिन शुक्रवार को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पलाड़ा समर्थकों ने दिन रात एक कर रखा है। पलाड़ा के जन्म दिवस पर केकड़ी में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा नेता राम अवतार सिखवाल ने बताया कि भंवर सिंह पलाड़ा के जन्म दिवस पर शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता शिवराज सिंह पलाड़ा करेंगे। इसी के साथ राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरण व चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण भी किया जाएगा। देवगांव गेट स्थित गोशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर पलाड़ा के खुशहाल जीवन की कामना की जाएगी। सिखवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के बाद केकड़ी के सभी समर्थक अजमेर पहुंचकर पलाड़ा को 51 किलो की माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे।