केकड़ी। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के प्रधान के लिए रविवार को मतदान हुआ। केकड़ी में खाती मोहल्ला स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मतदान केन्द्र बनाया गया। जिसमे केकड़ी, भिनाय, सावर, सरवाड़, टोडारायसिंह व मालपुरा के मतदाताओं ने मतदान किया। मीडिया प्रभारी लालचन्द जांगिड़ ने बताया कि निर्धारित समय तक 53.49 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 458 में से 245 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम की जानकारी ई-मेल द्वारा दिल्ली स्थित मुख्यालय पर प्रेषित की गई। समस्त मतदान केन्द्रों से प्राप्त परिणामों को एक साथ संकलित कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव पर्यवेक्षक चौथमल जांगिड़ ने बताया कि मतदान के लिए देश भर में कई मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन चुनावों में प्रधान पद के लिए किशनलाल जांगिड़ कोटा, महेन्द्र सुथार श्रीगंगानगर, रामपाल शर्मा बैंगलुरु एवं सत्यनारायण शर्मा कोटपुतली के मध्य मुकाबला है। चुनाव प्रक्रिया का संचालन मतदान अधिकारी महावीर मलोदिया, जगदीश राजोरा व रामराज कींजा ने किया। चुनाव की समस्त व्यवस्था में केकड़ी तहसील अध्यक्ष रामेश्वर सिलक ने सहयोग किया।