Sunday, February 16, 2025
Home खेलकूद उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

केकड़ी। कस्बे में मेजर ध्यानचन्द क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही चार दिवसीय सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्लब के अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बापोड़ा भिवानी हरियाणा ने हॉकी अलवर को 1—0, हॉकी जयपुर ने केकड़ी ब्लू को 4—0, शाहजहांपुर ने केकड़ी रेड को ट्राइब्रेकर में 3—2 एवं हॉकी कोटा ने नागपुर को सडनडेथ मुकाबले में 6—5 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सायंकालीन सत्र में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे जबलपुर ने रोहतक को 2—1, उदयपुर ने भिवानी को ट्राइब्रेकर में 5—4, जयपुर ने श्रीगंगानगर को 5—0 एवं शाहजहांपुर ने कोटा 2—1 को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। गुरुवार को उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर के मध्य सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES