केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय जनता पार्टी ब्रह्माणी माता मण्डल बघेरा के अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को पत्र लिख कर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि देवलियाखुर्द से धौलाई वाया कणौंज, देवगांव सड़क कार्य के लिए पीएमजीवाई योजना के तहत सांसद कोष से राशि स्वीकृत की गई है। उपरोक्त् सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिम्मेदारों ने भी आंखे बंद रखी। ऐसे में उद्घाटन होने से पहले ही सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के कारण सड़क पर कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हो चुके है। सड़क के किनारे बनाने में भी लापरवाही बरती गई। संबंधित ठेकेदार को भुगतान करने से पहले सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।