उपखण्ड अधिकारी ने किया राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चिकित्सा अधिकारियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते एडीएम विकास पंचोली।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी काउंटर, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, सेंट्रल लैब, डीडीसी काउंटर, आईसीयू, टेलीमेडिसिन, गायनी वार्ड, ओपीडी काउंटर, ओपीडी ब्लॉक आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अस्पताल के इनडोर में भर्ती मरीज से दवाइयों को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी को निर्देश दिए कि अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसी भी रोगी को बाहर से दवा नहीं लानी पड़े। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के कार्ड पर चिरंजीवी योजना की सील लगाई जाए। चिकित्सकों को उपलब्ध दवाएं प्रेस्क्राइब करने तथा रोगियों के साथ उचित व्यवहार रखने की बात कही।