केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रान्तीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर के चुनाव आगामी 22 मई को होंगे। इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे महेश चन्द्र वैष्णव बुधवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां समाज के लोगों से सम्पर्क किया तथा अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। वैष्णव द्वारा समाज की एकजुटता के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दर्शाने पर समाज के लोगों ने भी सहयोग का भरोसा दिलाते हुए माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर एडवोकेट घनश्यम वैष्णव, छात्रावास समिति के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास वैष्णव, पूर्व सचिव महावीर प्रसाद वैष्णव, पूर्व संगठन मंत्री गोपाल दास वैष्णव, पूर्व अंकेक्षक राधाकृष्ण वैष्णव, मुकेश वैष्णव पीपलाज, हनुमान वैष्णव, द्वारका वैष्णव, श्याम वैष्णव, अंकित वैष्णव समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।