केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय अस्पताल में उपचार कराने वाले रोगियों को एक अप्रेल से रोगी पर्ची नि:शुल्क उपलबध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में चिकित्सा विभाग ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि एक अप्रेल से रोगी पर्ची के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसी के साथ भर्ती होने वाले रोगियों से ली जाने वाली राशि भी नहीं ली जाएगी। यह सुविधा समस्त प्रदेशवासियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, परन्तु राज्य से बाहर से आने वाले रोगियों से नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा। रोगी के प्रदेशवासी होने के प्रमाण के रूप में जनआधार अथवा अन्य दस्तावेज लिए जाएंगे। डॉ. पुरी ने बताया कि मरीज के उपचार से संबंध नहीं रखने वाली अन्य सुविधाएं जैसे पार्किंग, कैन्टीन, कॉटेज वार्ड आदि का शुल्क राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की नियमावली के अनुसार यथावत रहेगा। उक्त आदेश एक अप्रेल से प्रभावी होंगे, लेकिन एक माह की अवधि तक व्यवस्था का ड्राई रन चलेगा। जिससे क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर समाधान किया जा सकेगा। योजना का औपचारिक प्रारम्भ 1 मई से किया जाना प्रस्तावित है। डॉ. पुरी ने बताया कि एक अप्रेल से ओपीडी के समय में भी परिवर्तन किया गया है। आदेशों के अनुसार एक अप्रेल 2022 से ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। राजकीय अवकाश के दिन ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।