1. अभी 5 दिन पहले भारत में लोग ढोल बजा रहे थे कि हमारे यहां जन्मा छोकरा पराग अग्रवाल ट्विटर का सीईओ बन गया….
2. लो आज यह दूसरा छोकरा एजाज भी मुंबई में जन्मा और न्यूजीलैंड चला गया…टेस्ट मैच में भारत के सभी 10 विकेट ले लिए…एक ही बार में वर्ल्ड रिकॉर्ड..अकेले एजाज ने विरोधी टीम (भारत) के सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया…
3. याद रखना विरोधी टीम (भारत)…यह जितने लोग सुंदर पराग कमला सत्य गोपीनाथ जिन पर हम फूले नहीं समाते…उनके लिए हम (भारत) विरोधी टीम हैं बस…
4. हम अब क्यों नहीं पटाखे फोड़ रहे हमारा पटेल, हमारा अग्रवाल, हमारा शर्मा हमारा वो हमारा यह…नगाड़े भी नहीं सुनाई दे रहे..
5. विदेश में बस जाने वाले या वहां की नागरिकता लेने वाले लोग भारत या भारतीयता की कितनी इज्जत करते हैं यह कभी उनसे बात करके, उनकी फेसबुक पर पोस्ट पढ़कर या उनकी जीवन शैली को देखकर जानना आप नफरत करने लगोगे उनसे…
6. अब यह कोरोना का फूफाजी ओमिक्रोन वायरस आ गया….यहां रोज मजदूरी करने वाला मजदूर आदमी तो लाया नहीं इसे…हवाई जहाज में दक्षिण अफ्रीका और यूरोप अमेरिका से आने वाले अमीरजादे ही लाए हैं ना…वे लोग पूरी गैर जिम्मेदारी से बिना मेडिकल जांच करवाये लाएं हैं…छुपकर होटलों और बियाव-शादी में डोल रहे हैं…पूरा रायता फैला दिया अब समेटते रहो…अब कल को लॉक डाउन लग गया तो कौन चुकायेगा उसकी कीमत..वो गरीब आदमी जो पैदल ही अपने घर को रवाना होंगे आधी रात को…
7. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में कैटरीना और विक्की कौशल का बियाव मंड रहा है….पूरा पुलिस-प्रशासन उस में जुटा हुआ है…यह वीआईपी लोगों को पूजना कब बंद करेंगे हम…
8. भारत के पास आज क्या नहीं है..संसार का कोई देश भारत का मुकाबला नहीं कर सकता लेकिन हां आत्म विश्वास नहीं है..वो कहीं खो गया है…
9. हमें गर्व करना चाहिए उस गांव-कस्बे की स्कूल में पढ़ा रहे गणित, अंग्रेजी, विज्ञान के उस अध्यापक पर जिसकी शिक्षा से पराग सुंदर सत्य या गोपीनाथ बनते हैं…हमें गर्व करना चाहिए उन युवाओं पर जिन्होंने कोरोना के बावजूद खोले हैं हजारों स्टार्ट-अप्स…हमें गर्व करना चाहिए उन डॉक्टर्स इन्जीनियर्स वैज्ञानिकों पर जो भारत के गांव-कस्बे से लेकर अंतरिक्ष तक काम कर रहे हैं…
10. हमें गर्व करना चाहिए उस छोटे से अग्रवाल किराना स्टॉर या चौधरी दूध डेयरी पर या अदाणी-अंबानी-टाटा पर जो भारत को समृद्ध करते हैं कण से लेकर मण तक…लेकिन हम गर्व करते हैं उस पर जो हमें छोड़ जाते हैं अपने हाल पर..
11. हमें गर्व करना चाहिए उन लोगों पर जो भारत में पेड़ लगा रहे हैं, नदियां बचा रहे हैं, परिंदों की बातें कर रहे हैं या फ़िर कहीं पर भी तपस्वी की तरह अपना काम कर रहे हैं…हमें गर्व करना चाहिये लाखों किसानों पर जो यहां किसी को भूखा नहीं सोने देते…उन फौजी भैया-बहनों पर जो अपना सर्वस्व झौंकते हैं…उन खिलाड़ियों-कलाकारों पर भी जो भारत का मस्तक ऊंचा रखते हैं..
12. हमें गर्व करना चाहिए स्वयं पर…पटाखे फोड़ने चाहिए स्वयं की उपलब्धि पर….हमें नहीं गाने गीत उनकी शान में जो भारत को समझते थे कि यहां नहीं है जीवन और चले गए अमेरिका…