केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने रविवार को सरवाड़ उपखण्ड स्थित बोराड़ा पंचायत के दांतरी गांव में भगवान देवनारायण, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट एवं गुर्जर गांधी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्तियों का अनावरण किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहां कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि देवनारायण बोर्ड की योजनाओं को धरातल पर लाया जाएं। जिसका लाभ एमबीसी वर्ग के लोग उठाएं। अवाना ने कहा कि बोर्ड की कार्य योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजा जा रहा है। उन्होंने बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आज स्थापित मूर्तियां समाज में अच्छा संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुरेश टांक ने कहां कि वे हमेशा विकास कार्यों को वरीयता प्रदान करते आए है। इसी के अनुरूप उन्होंने देवनारायण मंदिर की चारदीवारी के लिए पांच लाख रुपए, श्मशान भूमि की चार दीवारी, हाल एवं टीन शेड लगवाने, कई सड़के बनवाने सहित कई कार्यों की घोषणा की। कार्यक्रम में एमबीसी समाज के साथ स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। एडवोकेट उगमा राम गुर्जर ने सभी का आभार प्रकट किया।