केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के दल ने उदयपुर व माउंट एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के दल ने अमृतसर का शैक्षणिक भ्रमण किया। व्याख्याता आशीष लक्षकार, अनिल वर्मा एवं अर्पणा के नेतृत्व में अमृतसर गए दल ने बाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, सालासर बालाजी, इच्छापूर्ण बालाजी आदि स्थानों का अवलोकन किया तथा इनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार व्याख्याता सुरेश कुमावत एवं सोनू चौधरी के नेतृत्व में गए दल ने माउंट आबू, उदयपुर के सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, फतेहसागर झील, पिछोला झील, महाराणा प्रताप स्मारक, सज्जनगढ़ अभ्यारण्य, कुंभलगढ़, महाराणा प्रताप स्मारक हल्दीघाटी एवं कुंभलगढ़ दुर्ग जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है।