Sunday, February 16, 2025
Home क्राइम न्यूज युवक के साथ ऐसा क्या हुआ कि सड़क पर बैठे—बैठे हो गई...

युवक के साथ ऐसा क्या हुआ कि सड़क पर बैठे—बैठे हो गई मौत…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां पटेल मैदान में रविवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ एवं केकड़ी सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्ती की कार्रवाई की। युवक की मृत्यु किन कारणों से हुई फिलहाल इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रथमदृष्टया युवक की मौत तेज सर्दी की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। मृतक के परिजन से सम्पर्क करने के लिए पुलिस ने संबंधित थाने को सूचना भिजवाई है। फिलहाल शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह मोर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि पटेल मैदान की एक युवक सड़क पर बैठा हुआ है, लेकिन जिस तरह से वह कई घंटे से यहां बैठा हुआ है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक एकलसिंहा स्थित ग्रेनाइट माइन्स में क्रेन आपरेटर है तथा पिछले कुछ दिन पहले बस स्टैण्ड स्थित एक गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। गेस्ट हाउस संचालक से प्राप्त आईडी के अनुसार मृतक का नाम मुकेश सिंह चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान उम्र 31 वर्ष है तथा यह नागौर जिले के हुकमपुरा गांव में खातियों के मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना भिजवा दी है तथा शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई परिजन के आने के बाद की जाएगी।

RELATED ARTICLES

आपसी सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी

केकड़ी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि...

पालिका अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी...