केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर रोड कल्याण कॉलोनी स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भोलेनाथ की सुन्दर एवं मनमोहक झांकी सजाई गई तथा भोलेनाथ को छप्पन भोग जिमाया गया। कल्याणेश्वर महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। भजनों की प्रस्तुति के दौरान महिलाओं ने नृत्य कर भोलेनाथ को रिझाया। कीर्तन के दौरान मंदिर परिसर भक्त रस से सरोबार हो गया। भजनों की शुरुआत कमला शर्मा ने गणेश वंदना से की।
चंद्रकांता सैनी ने राधे राधे गांव वृंदावन की गलियों में…, विजयलक्ष्मी ने सिंदूर लगाने से हर काम होता है…, कमला शर्मा ने कृष्ण सुदामा में एक दूजे के बाथी बाल रहयो…, भोले भांग तिहारी में घोटत घोटत हारी…, लाड बाई सेन ने बनडो जोर को लखावे रे…, भावना नामा व सदा कंवर जाट ने ल्याया प्यारी चुनड़ी कर लो मां, राधा शर्मा ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो ना…, कमलेश शर्मा ने कन्हैया तुम्हारे चरण चाहता ह़ूं…, गीता देवी ने मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे… की प्रस्तुति दी। पुजारी सत्यनारायण ने महाआरती की व छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया।आयोजन में मनमोहन उपाध्याय, रघुवीर प्रसाद सैनी, मनोहरलाल पांचाल आदि ने सहयोग किया।