केकड़ी। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो चुनाव पूर्व मेनीफेस्टो जारी किया था, उसमें बताए एक भी वादे पर वह खरा उतरने में नाकामयाब रही हैं। राज्य की जनता आज महंगाई की मार से त्रस्त हैं। सरकार को जब कोरोना काल में जनता के लिये अपने दरवाजे खोलने चाहिए थे, वह अपने विधायकों को दरवाजों में बंद कर सरकार बचाने में लगी रही। वे मंगलवार को अजमेर रोड़ स्थित विनायक वाटिका में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं, जिससे राज्य के लोगों का जीना दुभर हो रखा हैं। इसी को लेकर आगामी 10 दिसंबर को भाजपा द्वारा अजमेर में जनआक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चैधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर समेत कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।