केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को परिवहन सुविधाओं के अभाव में परेशानी उठानी पड़ी। रविवार को रोडवेज बसों की कमी से परेशान अभ्यर्थियों ने बस स्टैंड पर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्य सरकार को अनुमान के हिसाब से बसों का प्रबंध करना चाहिए था। लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी भारी भीड़ होने के बावजूद अजमेर जाने वाली बस में जबरन चढ़ने का प्रयास करने लगे। कंडक्टर ने इसके लिए मना किया तो बस स्टैंड पर जोरदार हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा बढ़ता देख बस चालक बस को लेकर सीटी थाना पहुंच गया। यहां अभ्यर्थियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि अगर वे समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे, तो उनकी सारी तैयारियां धरी रह जाएगी। ऐसे में वे बस की छत पर बैठकर भी जाने के लिए तैयार है। वहीं चालक परिचालक का कहना रहा कि किसी तरह का हादसा होने पर परेशानी उन्हीं को उठानी पड़ेगी तथा सारी जिम्मेदारी उन्हीं की मानी जाएगी। ऐसे में वे सवारियों को बस के ऊपर बैठा कर ले जाने के लिए तैयार नहीं है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय द्वारा समझाइश करने के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत हो गया।