केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर परिषद में पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के निधन से रिक्त हुई वार्ड नम्बर 9 की सीट पर आगामी 10 जनवरी को उपचुनाव होंगे। भाजपा ने यहां उनकी पत्नी विमलादेवी डसाणियां को प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को कार्यालय उद्घाटन के साथ प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई। पूर्व पालिका अध्यक्ष किशनलाल डसाणियां सहित अन्य ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
ये रहे मौजूद इस मौके पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी, महामंत्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष धनराज कच्छावा व महावीर साहू, ज्ञानप्रकाश राठी, सूरज वैष्णव, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश बोयत, सुरेश साहू आदि मौजूद रहे।
ये भी रहे मौजूद इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि संजय बेनीवाल, रितेश जैन, दशरथ साहू, हितेश व्यास, सत्यनारायण माली, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठरवाल, गणेश आचार्य, हेमराज आचार्य, लालाराम आचार्य, गोपाल गांगवाल, रामलाल डसानिया, भेरुलाल डसानिया, हंसराज डसानिया, किशन लाल, संजय मांड्या, सांवर लाल मांड्या, राधेश्याम आचार्य, पूर्व पार्षद विमला देवी डसाणिया, जुगलाल डसाणिया, सुरेश डसानिया सहित कई वार्डवासी व भाजपा कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित रहे।
कार्यालय उद्घाटन के साथ चुनाव प्रचार शुरु, एक दो दिन में परवान चढ़ेगी चुनावी रंगत
