केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) समीपवर्ती बघेरा में शनिवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य किशोर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा निवासी राहुल रेगर (15) पुत्र गणेश एवं राजू रेगर (17) पुत्र प्यारेलाल बाइक पर केकड़ी की तरफ आ रहे थे। पेट्रोल पम्प के समीप पीछे से आ रही कार के चालक ने दुर्घटनाकारित करते हुए बाइक सवार दोनों किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राजू को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाकर उपचार कराया गया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।