केकड़ी। भारतीय किसान संघ की बैठक बोगला स्थित हनुमान मंदिर के सामने आयोजित की गई। बैठक में बोगला इकाई का गठन किया गया। जिसमे रमेश जाट को अध्यक्ष, रामप्रसाद जाट को मंत्री, महाराम गुर्जर को युवा प्रमुख, ननिता गर्ग को महिला प्रमुख, किशनगोपाल सैन को व्यसन मुक्ति प्रमुख, रोहित गुर्जर को स्वच्छता प्रमुख, महेन्द्र कुमार गर्ग को जैविक प्रमुख, बद्रीलाल जाट को गोसेवा प्रमुख, ओमप्रकाश बैरवा को जल संरक्षण प्रमुख, सत्यनारायण भील को पौधरोपण प्रमुख एवं भोजराज जाट को सुरक्षा प्रमुख बनाया गया। बैठक में संभाग अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा (मिश्र), सहकारिता प्रमुख राजेंद्र प्रसाद शर्मा, तहसील अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, संरक्षक अशोक डुंगरिया आदि उपस्थित रहे। शुरुआत में वक्ताओं ने किसान संघ की आवश्यकता, उद्देश्य, महत्व आदि पर विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ फसल बीमा के बारे में भी जागरुक किया।