केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) महिला जन अधिकार समिति अजमेर के तत्वावधान में मंगलवार को केकड़ी क्षेत्र के 35 गांवों में किशोरियों एवं कुपोषण की स्थिति वाले बच्चों को पोषण किट वितरित किए गये। संस्था कार्यकर्ता सुनिता अजमेरा ने बताया कि युनिसेफ इंडिया के सहयोग से कोविड प्रभावित, अनाथ एवं एकल अभिभावक वाली 70 किशोरियों एवं कुपोषण की स्थिति वाले 50 बच्चों को क्राई नई दिल्ली के सहयोग से पोषण किट वितरित की गई। इस दौरान महिला जन अधिकार समिति के कार्यकर्ताओं ने किशोरियों एवं महिलाओं को बेहतर पोषण के लिए आवश्यक परामर्श देकर कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए। बीरवाड़ा, भरांई, उगाई, सांकरिया, गुलगांव, गोपालपुरा, मीणों का नयागांव, उंदरी, टांकावास, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, नाईखेड़ा, राजपुरा, मोड़ी, ऊंकारपुरा, छाबड़िया, धुंवालिया, जाल का खेड़ा, सदारा, सदारी आदि गांवों में पोषण किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में संस्था टीम के शंभू देवी, मेहराज, रामपाल, घीसालाल, ममता, चंदा, निर्मला, गीता मोहनपुरिया, गोवर्धन, सुनिता अजमेरा, काली मीणा आदि ने सहयोग किया।