केकड़ी। अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद की बैठक का आयोजन रामप्रसाद फौजी के आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशन सुनारिया ने की। रामदेव मेघवंशी (आसावरा) ने बताया की बैठक में अखिल भारतीय बलाई समाज विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नारवारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुन्दन लाल नारनोलिया, महासिचव डॉ. कृष्ण स्वरूप खण्डेलवाल व युवा अध्यक्ष रोहित मरोडिया आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का केकड़ी बलाई समाज कुरीति सुधार एवं शिक्षा प्रसार संयुक्त समिति की ओर से साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नारवारा ने समाज में प्रचलित कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने पर जोर दिया तथा समाज के विकास में युवा शक्ति को जोड़कर आगे बढ़ने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज से कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना होगा।
अन्य वक्ताओ ने नशामुक्त जीवन अपनाने, नई पीढ़ी को सुसंस्कारित करने, मृत्यु भोज बंद करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं केकड़ी में समाज के छात्रावास निर्माण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रधानाचार्य रामगोपाल ने आभार जताया। इस मौके पर देवीलाल कटारिया, रामगोपाल केवसरा, गुलाब पापड़वाल, मुन्ना फौजी, रामदयाल कटारिया, श्याम पचेारी, महावीर पापड़वाल, महावीर चौहान समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।