Monday, July 14, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी में कोरोना का आंकड़ा बढ़ा, पॉजिटिव की संख्या हुई पांच

केकड़ी में कोरोना का आंकड़ा बढ़ा, पॉजिटिव की संख्या हुई पांच

केकड़ी। लगभग सात माह की लम्बी चुप्पी के बाद केकड़ी में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए है। शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संख्या पांच पर पहुंच गई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि गुरुवार को पहली लिस्ट में 4 एवं दूसरी लिस्ट में 1 जने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ केकड़ी में आंकड़ा पांच पर पहुंच गया है। लिस्ट के अनुसार कल्याण कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बालक, भट्टा कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय पुरुष, शाहपुरा गेट सावर निवासी 80 वर्षीय महिला, सावर स्थित मार्बल माइन्स में कार्यरत 26 वर्षीय युवक एवं एसबीआई बैंक सावर के पास रहने वाली 32 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांचों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। पीएमओ डॉ. पुरी ने बताया कि कोरोना के लक्षणों को पहचानने एवं लक्षण नजर आने पर गाइडलाइन की पालना करने से ही कोरोना संक्रमण का विस्तार रूक सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति को जागरुक होना जरुरी है।

RELATED ARTICLES