Wednesday, March 19, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलकेकड़ी में कोरोना का कहर जारी

केकड़ी में कोरोना का कहर जारी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण की गति में किसी तरह की कमी नहीं होने के बावजूद जनता सुरक्षा उपायों पर अमल नहीं कर रही। गुरुवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार 42 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसमे केकड़ी शहर के 9 एवं अन्य गांवों के 33 जने शामिल है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी लोगों को होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES