केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड स्थित प्राचीन केकड़ाधीश बालाजी मंदिर में मंगलवार को विशेष आयोजन होंगे। मुख्य उपासक दिनेश कुमार ने बताया कि नवरात्रा में मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इस दौरान हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा तथा भोग व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीतल जल एवं छाया के लिए टेंट आदि की व्यवस्था मन्दिर ट्रस्ट की ओर से की गई है।