केकड़ी। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा शुक्रवार को घंटाघर से तीनबत्ती चौराहा के पास स्थित जय जवान जय किसान स्मारक तक कैंडल मार्च निकाल कर देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार बियाणी, सर्वेश विजय, सूर्यप्रकाश विजय, महेश मंत्री, महावीर पारीक, हीरालाल सामरिया, रामधन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।