Friday, November 15, 2024
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल कोरोना संक्रमण में रिकवरी के दिन घटे, प्रभाव भी वायरल फ्लू जितना,...

कोरोना संक्रमण में रिकवरी के दिन घटे, प्रभाव भी वायरल फ्लू जितना, फिर भी सजगता जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान में जहां इस बार कोरोना का प्रसार तेज गति से हो रहा है, वहीं इस बार इसकी घातकता बेहद कम मानी जा रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना का प्रभाव भी अन्य मौसमी बीमारियों की तरह होता जा रहा है। यह आकलन तीसरी लहर में सामने आ रहे रोगियों की स्थिति को देख कर लगाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार जिस तरह सामान्य फ्लू के लक्षण होते है, इस बार करीब करीब वैसे ही लक्षण कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में भी नजर आ रहे है। जिस तरह सामान्य फ्लू ​अथवा वायरल फ्लू का दौर चलता है, जिसमे लाखों लोग बीमार होते है और चंद दिनों में ठीक हो जाते है। इस बार कोरोना सं​क्रमितों में भी यही देखने में आ रहा है। वायरल की तरह ही कोरोना के मरीज भी 3 से 5 दिन में रिकवर हो रहे है। अभी जो मरीज पॉजिटिव आ रहे है, उनमे से 98 प्रतिशत एसिप्टोमेटिक रोगियों में वायरल फ्लू जैसे लक्षण है। विशेषज्ञों के अनुसार अब समय लापरवाही बरतने के बजाए सजग रहने का है। आधी जीत मिल चुकी है, पूरी जीत मिलने तक थोड़ा धैर्य रखना चाहिए।

कोविड19 संक्रामक बीमारी, खतरा भी बड़ा हालांकि कोविड—19 बेहद संक्रामक बीमारी मानी जाती है और इसी कारण इससे बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह भी दी जाती है। जिसके अनुसार स्व—अनुशासन, कोविड अनुकूल व्यवहार एवं समय पर वैक्सीन की डोज लगवा कर इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। दरअसल प्रदेश में हर साल मौसम के अनुसार बीमारियों का दौर बदलता है। नवम्बर से फरवरी तक मुख्यतया वायरल फ्लू का दौर रहता है। चिकित्सकों का मानना है कि तीसरी लहर में कोरोना की घातकता काफी कम हो चुकी है। लेकिन इससे बचने के लिए गाइडलाइन की पालना करना बेहद जरुरी है। इसमें खुद की सुरक्षा के साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी अहम है। किसी भी बीमारी से घबराने के बजाए उससे सजगता से निपटना चाहिए।

RELATED ARTICLES

आयो लाल झूलेलाल, सभई चवो झूलेलाल…, जेको चवंदो झूलेलाल, उनजा थिंदा बेड़ा पार…!

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज की ओर से चेटीचण्ड के अवसर पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बंजारा मोहल्ला...

समय पर टीका लगवाकर पाना है कोरोना से पार, जन-जन की भी यही है पुकार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक—बालिकाओं को कोरोना के टीके...

भक्तामर पाठ के गूंजे श्लोक, भजनों की बहाई रसगंगा

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आर्यिका स्वस्ति भूषण की प्रेरणा से गठित श्री दिगम्बर जैन शुभकामना परिवार के तत्वावधान में बोहरा कॉलोनी स्थित...

शस्त्र पूजन की परम्परा का किया निर्वहन, लगाए भारत माता की जयघोष के नारे

केकड़ी, 25 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयादशमी पर्व के अवसर पर स्वर्णकार समाज व्यायामशाला के तत्वावधान में यहां मंगलवार रात्रि को शस्त्र पूजन कार्यक्रम...

एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों ने फहराया परचम, हासिल किए 6 गोल्ड व 7 सिल्वर मेडल

केकड़ी, 08 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों ने विश्वकर्मा रीक्रिएशन क्लब जयपुर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल कलारिपयट्टू चैंपियनशिप 2023...

विशाल कलशयात्रा के साथ हुआ नवकुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, पांच फरवरी को होगी पूर्णाहुति

केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती बाजटा ग्राम में सोमवार को राजराजेश्वरी नियां माता मंदिर में नवकुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ विविध आयोजनों...

पृथ्वीराज बने केकड़ी जिला अध्यक्ष, कार्यकारिणी गठित करने व नियुक्तियां करने के दिए निर्देश

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने केकड़ी निवासी पृथ्वीराज गुर्जर को केकड़ी जिला अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी...

शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय की भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा 28 नवम्बर को

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शंखेश्वर...

इंदिरा गांधी को किया नमन, पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती विविध...

रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन, 31 मार्च को होगा आयोजन

केकड़ी, 20 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण के प्रणेता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि पर केकड़ी में 31 मार्च को...