Wednesday, March 19, 2025
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलकोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की पहचान के लिए चलाया डोर—टू—डोर अभियान

कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की पहचान के लिए चलाया डोर—टू—डोर अभियान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसके लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे है। सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ ही जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने कोरोना जांच के लिए सब्जी मण्डी में डोर—टू—डोर अभियान चलाया तथा दुकानदारों के स्वाब के नमूने लिए। इस दौरान कुल 50 सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए आरटीपीआर लैब भिजवाए गए है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरुरी है। इन दिनों केकड़ी क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग किसी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है। जिन इलाकों में ज्यादा भीड़भाड़ जुटती है, वहां सैम्पलिंग का कार्य करने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। यह टीम लगातार कार्य करेगी। टीम में डीडीसी सहायक सुनील कुमार पाराशर, कोविड सहायक सुरेश कुमार सैनी, गिरधर मीणा, अर्पित कुमार जैन, रिजवान अहमद जारोली व रूपचन्द झारोटिया शामिल रहे।

RELATED ARTICLES