केकड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने के साथ ही सतर्कता महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी को लेकर चिकित्सा विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बुधवार को चिकित्सा विभाग की विशेष टीम ने कोरोना जांच के लिए कोर्ट परिसर में केम्प लगाया तथा सरकारी कार्मिकों समेत कोर्ट परिसर में आने वाले आगंतुकों के स्वाब के नमूने लिए। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरुरी है। फिलहाल केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का एक भी केस डिटेक्ट नहीं हुआ है। लेकिन केसेज आना शुरु हो उससे पहले ही चिकित्सा विभाग ने विशेष टीम का गठन कर सैम्पलिंग का कार्य शुरु दिया है। यह कार्य लगतार जारी रहेगा। टीम में डॉ. जी.एल. कुमावत, डीडीसी सहायक सुनील कुमार पाराशर, नर्सिंगकर्मी हमीद अंसारी व अनवर हुसैन शामिल है।